Trump Tariff Impact on Indian Pharma: टैरिफ की अघोषित चाल से ग्लोबल मार्केट में हलचल बढ़ रही है. राइट होराइजन्स पीएमएस के फाउंडर और फंड मैनेजर अनिल रेगो ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में चेताया कि ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा दवाओं पर लागू नए अमेरिकी टैरिफ के चलते फार्मा सेक्टर में बड़ा बदलाव संभव है.

उन्होंने कहा कि अरबिंदो फार्मा जैसी अमेरिकी बाजार में भारी एक्सपोज़र वाली कंपनियों को लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. “अगर अमेरिका और अधिक सख्ती करता है, तो न केवल ब्रांडेड दवाओं पर बल्कि जेनेरिक दवाओं के सेगमेंट में भी असर दिख सकता है,” अनिल रेगो ने जोड़ा.

Also Read This: दोबारा जिंदा होगा सरकारी टेलीकॉम: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे BSNL 4G नेटवर्क सिस्टम, गांव-गांव पहुंचेगा तेज इंटरनेट

Trump Tariff Impact on Indian Pharma

Trump Tariff Impact on Indian Pharma

विशेषज्ञों के अनुसार, 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लागू होने वाला है. अमेरिकी बाज़ार से 30-50 प्रतिशत रेवेन्यू प्राप्त करने वाली भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए यह एक गंभीर अनिश्चितता है. हालांकि, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लीडरशिप वाली ब्रांडेड दवाओं पर इसका तात्कालिक असर पड़ेगा, लेकिन लंबे समय में इसका प्रभाव जटिल जेनेरिक दवाओं तक भी फैल सकता है. इस सेगमेंट में डॉ. रेड्डीज़ और सन फार्मा जैसी कंपनियों की मज़बूत पैठ है.

भारत अमेरिका की 45 फीसदी जेनेरिक दवाओं का आपूर्तिकर्ता है. वित्त वर्ष 2024 में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा फार्मा निर्यात बाजार रहा, जिसका आंकड़ा 8.7 बिलियन डॉलर तक पहुंचा. रेगो के अनुसार, “अगर अमेरिकी टैरिफ और सख्त नीति जारी रहती है, तो फार्मा सेक्टर में बुनियादी बदलाव होंगे.”

Also Read This: PF का पैसा ATM से निकालने का सपना, मगर 2026 से पहले क्यों नहीं खुलेगा तिजोरी का दरवाजा?

Trump Tariff Impact on Indian Pharma: अनिल रेगो ने आगे कहा कि अमेरिका में भारी एक्सपोज़र वाले अरबिंदो फार्मा को लेकर निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि इसका लगभग 48% रेवेन्यू अमेरिकी कारोबार से आता है. उनका सुझाव है कि निवेश केवल उन कंपनियों में किया जाए जिनकी अमेरिका में उत्पादन इकाइयां हैं और जिनकी अन्य देशों में भी मजबूत मौजूदगी है.

भारत की विकास संभावनाओं पर बात करते हुए रेगो ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 के लिए ग्रोथ चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है. RBI ने 6.5% ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जबकि S&P ग्लोबल ने इसे घटाकर 6.7% कर दिया है और वित्त वर्ष 2027 के लिए 6.8% का अनुमान लगाया है.

Also Read This: राहुल गांधी चार देशों की यात्रा पर, राजनीतिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे

“घरेलू उपभोग में मजबूती है, लेकिन मध्यम अवधि की ग्रोथ 6.5-7% के आसपास स्थिर हो रही है, जो हमारी डेमोग्राफिक डिविडेंड की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं है. 7% से अधिक ग्रोथ के लिए बुनियादी ढांचे और मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता का प्रभावी उपयोग जरूरी है,” अनिल रेगो ने निष्कर्ष निकाला.

Trump Tariff Impact on Indian Pharma: उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहते हुए संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और कहा कि केवल सिक्लिकल रिकवरी से पर्याप्त ग्रोथ नहीं आएगी; इसके लिए ढांचागत सुधारों की आवश्यकता है.

Also Read This: World Tourism Day: Gallup की ग्लोबल रैंकिंग में डर मिटाने वाली डेस्टिनेशन, ये है टॉप 10 सेफेस्ट कंट्रीज