हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। इस हादसे में कार सवार मां बेटे की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

पंजाब जा रहे थे कार सवार

यह पूरा मामला जिले के राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है।चित्रकूट दर्शन कर पंजाब जा रहे कार सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। चालक कुछ समझ पाता कि उससे पहले कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार मां बेटे की मौके पर मौत हो गई।

READ MORE: हाइवे पर मौत का तांडवः डिवाइडर से जा टकराई थार, 5 लोगों की थमी सांसें, मंजर देख लोगों की निकल गई चीख

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों को भी सूचना दी जा चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।