शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्री के हेलमेट के लिए जमकर हंगामा हुआ। लूटने के लिए आतुर लोग मारपीट पर उतर आए। क्या आदमी, क्या महिला, जिसने मौक़ा पाया, हाथ साफ कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें दिल दहलाने वाली घटनाः डेढ़ साल के मासूम को सड़क पर छोड़ पति- पत्नी ने कर ली आत्महत्या, 4 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

दरअसल, ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आज भोपाल में अटल पथ पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में युवाओं को नि:शुल्क हेलमेट बांटे गए थे।

ये भी पढ़ें राह चलती लड़की से पूछा एड्रेस, बैड टच कर भागा, 26 साल का अकाउंटेंट गिरफ्तार

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी वासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए, वहां पर हेलमेट की लूट मच गई।

ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सड़क सुरक्षा रैली में बांटे मुफ्त हेलमेट, कहा- हेलमेट है जीवन का सुरक्षा कवच, यातायात नियमों का पालन कर बनें जिम्मेदार नागरिक 

आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला की फ्री हेलमेट बांटा जा रहा है, तो अटल पथ पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए जो एक दूसरे से हेलमेट छीनते नजर आए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H