श्री मुक्तसर साहिब। नवरात्र और दशहरा पर्व को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए अब हर चौक चौराहे और दशहरा मैदान के आसपास पुलिस बल तैनात किया जा रहे हैं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर उसकी तुरंत तहकीकात की जा रही है। रामलीला ग्राउंड और शहर के विभिन्न नाकों पर चेकिंग की और पुलिस मुलाजिमों को हिदायतें जारी की गई है। एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि त्यौहारी सीजन के दौरान श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा प्रबंधों को ओर मजबूत करने के लिए 500 से अधिक पुलिस कर्मियों को सडक़ों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है।
शहर के मुख्य चौक-चौराहों, अंदरूनी बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा चारों सब-डिवीजनों श्री मुक्तसर साहिब, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी में विभिन्न नाके लगाए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस मुलाजिम मौजूद रहेंगे। पी.सी.आर. मोटरसाइकिल और गश्त टीमें भी तैयार की गई हैं, जिन द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही हैं।

लावारिस गाड़ियों का होगा वेरिफिकेशन
आपको बता दें कि रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। हर चौक चौराहा में बस रेलवे स्टेशन के आसपास में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। जानकारी यह अभी सामने आई है कि किसी भी एरिया में अधिक समय तक लावारिस खड़ी गाड़ी का भी अब पुलिस वेरीफिकेशन होगा आने जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। साथी उसकी गाड़ी का भी चेकिंग किया जाएगा। जिले में प्रवेश बिंदुओं, बाहरी रिंग रोड, मुख्य मार्गों और अंदरूनी जगहों पर करीब 50 से अधिक नाके दिन-रात लगाए जाएंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।
इस अवसर पर एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी ने खुद रात में रामलीला ग्राउंड का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और मुलाजिमों से बातचीत कर त्यौहारी सीजन में ओर ज्यादा चौकसी व जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने के लिए विशेष निर्देश दिए। डॉ. चौधरी ने पुलिस बैरिकेडिंग, इमरजेंसी प्रबंध और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का खुद निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। उन्होंने तैनात मुलाजिमों को सुरक्षा प्रबंधों के प्रति ओर संवेदनशील रहने व हर आने-जाने वाले की पूरी जांच करने के आदेश दिए ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कार्यक्रम स्थलों में प्रवेश न कर सके।
- इन राशियों के लिए लोहे का कड़ा पहनना होता है शुभ…
- सकल दिगंबर जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी मैत्री महोत्सव कल, श्री विद्यासागर कल्याण योजना का होगा शुभारंभ
- मूक-बधिर नाबालिग से गैंगरेप, मक्के के खेत में खींचकर ले गए, दरिंदगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
- CG NEWS: पकड़ी गई घायल महिला नक्सली रेशमा, बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर
- छत्तीसगढ़ में EWA योजना लागू करने की उठी मांग: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने CM को लिखा पत्र, कहा- मौजूदा मासिक वेतन भुगतान प्रणाली आपातकालीन जरूरतों की स्थिति में साबित हो रही चुनौतीपूर्ण