लखनऊ. सपा नेता आजम खान 23 महीने की सजा काटकर हाल ही जेल से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आते ही सियासी गलियारों में कयासों की बाढ़ सी आ गई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि आजम खान बसपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने नकारते हुए सभी कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया. अब आजम खान का एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. ये पोस्टर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगवाया गया है, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या आजम खान कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं?

इसे भी पढ़ें- अमित शाह जी…जिन दलित वोटों के लिए आप इसे बचा रहे..! रोहिणी घावरी ने गृहमंत्री पर चंद्रशेखर आजाद को बचाने के लगाए आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?

बता दें कि कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता आसिफ रिज़वी ने एक पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में राहुल गांधी औऱ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय के साथ आजम खान की फोटो भी है. जिसमें आजम खान को रिहाई की बधाई दी गई है. साथ ही लिखा पोस्टर में लिखा हुआ है कि हर जोर जुल्म की टक्कर पे संघर्ष हमारा नारा है. संघर्ष हमारा जारी रहेगा. आजम खान जिंदाबाद. आजम खान साहब को रिहाई की दिली मुबारक.

इसे भी पढ़ें- सरकार चेत जाए, नहीं तो…शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने दी सख्त चेतावनी, कहा- पूर्व प्रधानमंत्रियों जैसी गति न हो जाए

कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे आजम खान के पोस्टर को लेकर अब फिर से कयास लगना शुरू हो गया है कि क्या आजम खान कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं? हालांकि, इस मामले में न तो कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही आजम खान की ओर से. केवल अटकलें ही लगाई जा रही है.