प्रीत शर्मा, मंदसौर। Stone Pelted On School Bus: मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्कूली बस पर हमला हो गया। कुछ युवतियों ने वाहन पर पत्थर फेंके थे। जिस दौरान यह घटना हुई, उस वक्त बस में बच्चे भी सवार थे। 

इस घटना के बाद युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला सीतामऊ थाना क्षेत्र के रामखेड़ी का है। जानकारी के मुताबिक, युवतियों ने पानी का पाइप सड़क से होते हुए खेत की तरफ लगाया था। इस दौरान स्कूल की बस उसके ऊपर से गुजरी जिससे पाइप की नली निकल गई।

बस इसी बात पर युवतियां आक्रोशित हो गईं। जिसके बाद उन्होंने बच्चों की जान की परवाह किए बिना पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पत्थरबाजी में बस का कांच फोड़ दिया। आनन-फानन में सभी छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। गनीमत है कि किसी मासूम को पत्थर नहीं लगा वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने तीन युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन पत्थरबाज लड़कियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H