लोहे का कड़ा पहनना ज्योतिष के अनुसार विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है जिनकी राशि या ग्रह शनि से संबंधित हैं. कुछ ऐसी मित्र राशियां है. जिनके लिए लोहे का कड़ा पहनना शुभ होता है, विशेष करके शनिवार दिन, एवं शुभ नक्षत्र में पहनने पर इसका अधिक प्रभावशाली लाभ मिलता है. इसका पालन ज्योतिषीय सलाह के अनुसार करना चाहिए.

राशि अनुसार शुभता
मकर राशि: मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, इसलिए इन जातकों को लोहे का कड़ा पहनना शुभ माना जाता है. इससे नौकरी-व्यवसाय में तरक्की मिलती है और नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के स्वामी भी शनि हैं, इसलिए कुंभ राशि वालों के लिए भी लोहे का कड़ा पहनना लाभकारी होता है. इससे आलस्य कम होता है और सफलता मिलती है.
कन्या राशि: कन्या राशि का स्वामी बुध है, जो शनि का मित्र माना जाता है. इसलिए कन्या राशि के जातकों के लिए भी लोहे का कड़ा पहनना शुभ रहता है और करियर में लाभ होता है. इसके अलावा, वृषभ, मिथुन, तुला राशियों को भी लोहे का कड़ा लाभ पहुंचा सकता है.
जन्म तिथि और अक्षर के अनुसार नियम
शनिवार का दिन लोहे का कड़ा पहनने के लिए सबसे शुभ माना जाता है.
इसे पहनने का समय रोहिणी, पुष्य, अनुराधा या उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में लेना चाहिए.
कड़ा पहनने से पहले उसे गंगाजल या गाय के दूध से शुद्ध करना चाहिए.
कड़ा पहनते समय शनि ग्रह के बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का 108 बार जाप करना शुभ होता है.
पहनने का नियम और लाभ
ज्योतिष विद्या के अनुसार पुरुषों को कड़ा दाहिने हाथ में पहनना चाहिए.बलोहे का कड़ा पहनने से शनि ग्रह की कृपा मिलती है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, और मानसिक फोकस व निर्णय क्षमता बढ़ती है.नकड़ा पहनने वाले जातकों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता मिलती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. कुछ राशियों जैसे मेष, वृषभ, वृश्चिक, कर्क, सिंह, धनु के लिए लोहे का कड़ा पहना उचित नहीं माना जाता और इस स्थिति में तांबे या चांदी के कड़े की सलाह होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें