Rajasthan News: आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार रात कपासन धरना स्थल पर पहुंचे और सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखीं। रात करीब 9:30 बजे उन्होंने जिला प्रशासन को आधे घंटे का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि इसके बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। देर रात 2 बजे तक अतिरिक्त जिला कलक्टर और एडिशनल एसपी से बातचीत चली, लेकिन किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन सकी।

मंच से सीधा ऐलान
बेनीवाल ने मंच से कहा कि अब प्रशासन से और कोई वार्ता नहीं होगी। उन्होंने मेवाड़ क्षेत्र के सर्वसमाज से अपील की कि आज (28 सितंबर) सुबह कपासन धरना स्थल पर पहुंचे और जिला मुख्यालय कूच में शामिल हों। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर डटे रहे और सूरज माली को न्याय दिलाने की मांग करते रहे।
सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग
बेनीवाल ने साफ कहा कि अब वे न्याय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उनकी प्रमुख मांगें हैं मामले की सीबीआई जांच, पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, इलाज का खर्च और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी। इससे पहले कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर भी धरना स्थल पहुंचे थे। प्रशासन ने आंशिक रियायत देते हुए कपासन थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया और जांच अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र से बाहर नियुक्त करने पर सहमति जताई।
सुबह 11:15 बजे जुटने का आह्वान
बेनीवाल ने ऐलान किया कि सरकार की हठधर्मिता के कारण रात भर वार्ता बेनतीजा रही। वे खुद धरना स्थल पर डटे हुए हैं और लोगों से अपील करते हैं कि आज सुबह 11:15 बजे अधिक से अधिक संख्या में कपासन पहुंचें।
पढ़ें ये खबरें
- CG Breaking News : रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी छत
- BREAKING : नशे में धुत युवक ने इंद्रावती में लगाई छलांग, एसडीआरएफ के जवानों ने बचाई जान…
- इस तरह धीरे-धीरे… राघवी सिंह ने जारी किया वीडियो, सीएम योगी से की मांग, कहा- हमको, हमारी मां को और हमारी बहन को एक बार में ही मरवा दीजिए…
- CG Crime News: सायबर क्राइम के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, म्यूल अकाउंट धारक 3 आरोपी गिरफ्तार
- पिता ने उतारा था बेटी को मौत के घाटः प्रेम प्रसंग के चलते मारी थी गोली, 8 घंटे रेस्क्यू के बाद शव नदी से बरामद