कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज सुबह से रजारी जारी पुलिस-नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सलियों के शव समेत हथियार और नक्सल सामग्री सुरक्षा बल ने बरामद कर लिए हैं. सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की मांद में घुसकर कुल 14 लाख ईनामी 1 महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सलियों को मार गिराया है. सर्चिंग के दौरान तीनों माओवदियों के शव समेत हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है.


मारे गए नक्सलियों की पहचान:
- सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम — एसीएम, सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी- सचिव; ईनाम 8 लाख रुपये.
- राजेश उर्फ राकेश हेमला — एसीएम, नगरी एरिया कमेटी / गोबरा एलओएस कमांडर; ईनाम 5 लाख रुपये.
- बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें — पीएम, समन्वय/प्रोटेक्शन टीम, मैनपुर-नुआपाड़ा सदस्य; ईनाम 1 लाख रुपये.
बरामद किए गए हथियार व सामग्री:
- 01 नग SLR
- 01 नग .303 राइफल
- 01 नग 12 बोर बंदूक
- अन्य नक्सली सामग्री.
जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर 2025 को कांकेर/गारियाबंद DRG और BSF जवानों के संयुक्त बल ग्राम छिंदखड़क के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. इन तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल, इलाके में अभी भी जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई. के. एलिसेला ने बताया कि 28.09.2025 को थाना कांकेर क्षेत्र के मध्य जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा सर्चिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई और बाद में तीन माओवादी के शव व नक्सली सामग्री बरामद हुई.
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) ने कहा कि कठिन भौगोलिक व मौसम परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बल जनता की सुरक्षा के लिए निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने माओवादी काडरों से अपील की कि वे हिंसा का मार्ग छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएँ, अन्यथा उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे.
इस कार्रवाई की जानकारी देने में और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम उल्लेखित हैं: अमित तुकाराम कांबले (उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज), विपुल मोहन बाला (उप महानिरीक्षक, बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव), निखिल राखेचा (पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद).
पुलिस ने कहा है कि इलाके में सर्चिंग व जांच जारी है और आगे की आधिकारिक जानकारी बाद में दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें