रवि रायकवार, दतिया। एशिया कप में रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम की जीत को लेकर देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। वहीं इसे लेकर क्रिकेटप्रेमियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में लल्लूराम डॉट कॉम ने स्थानीय खिलाड़ियों से चर्चा की। आइए जानते हैं भारत-पाक के महामुकाबले को लेकर क्रिकेटप्रेमियों ने क्या कुछ कहा…

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर दतिया के खिलाड़ी काफी उत्साहित है। Laluram.com की टीम ने जब खिलाड़ियों से महामुकाबले के बारे में बात की तो खिलाड़ियों में काफी उत्साह नजर आया। भारत की जीत को लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित है, उन्होंने ग्राउंड पर ‘जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा’ के नारे भी लगाए।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में ‘जीत की अर्जी’: India-Pakistan मैच से पहले हवन, शिवलिंग में खिलाड़ियों के नाम की पर्ची चिपकाकर की गई विशेष पूजा

एशिया कप के फाइनल मैच के बारे में खिलाड़ियों ने कहा कि आज भारत की एतहिसकजीत होगी। इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाएगा। खिलाड़ियों ने कहा कि ओपनिंग जोड़ी आज फिर कमाल करेगी। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में इंडिया एशिया कप में जीत का इतिहास रचेगी।

ये भी पढ़ें: Womens Cricket World Cup 2025: 28 साल बाद फिर मेजबानी करेगा इंदौर, 1 अक्टूबर को इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H