बहराइच. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां चाचा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 20 साल की भतीजी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. हमले में भतीजी गंभीर रूप से घायल हुई. घटना को अंजाम देने के बाद चाचा अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया. घटना की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- अभी इन्हें दर्शकों ने नकारा, 27 में मतदाता अहंकार का भूत उतारेंगे… CM योगी की बायोपिक को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला

बता दें कि पूरा मामला कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. 20 वर्षीय पूनम अपने ससुराल से कुछ दिन पहले ही मायके पहुंची थी. पूनम अपने घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान चाचा अपने दोस्त के साथ पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अगर कानून इसे सजा नहीं देगा तो…सांसद चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी का हमला, PM मोदी और गृहमंत्री से पूछा सवाल

पूनम की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. ​युवती के पिता नंदकिशोर ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाते हुए पूनम के चाचा देवकी और उनके दोस्त राम मिलन के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. कैसरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. हमलावरों की तलाश जारी है.