सुमन शर्मा, कटिहार। जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते अपने ही पिता की हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। हालांकि कटिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से इस साजिश का पर्दाफाश हो गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया।
पिता ने संपत्ति से किया था बेदखल
नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम ने अपने पिता मकबूल अंसारी की हत्या की योजना बनाई थी। जानकारी के मुताबिक, फिरोज ने प्रेम विवाह किया था, जिसके कारण उसके पिता ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसी नाराजगी में उसने पिता को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बना डाला।
फिरोज ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर शुभम कुमार, साजिद अंसारी और मोहम्मद आजम अंसारी को हत्या की सुपारी दी। इसके लिए 10 लाख रुपये की डील हुई थी। तीनों आरोपी मूल रूप से कटिहार जिले के रहने वाले हैं, लेकिन रोज़गार के लिए महानगरों में काम करते थे। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने इस घटना का खुलासा किया है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल कटिहार पुलिस को इस साजिश की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर जाल बिछाया और प्राणपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर से सभी चारों आरोपियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: अररिया में गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने 3 दोस्तों को हिरासत में लिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें