अजयारविंद नामदेव, शहडोल। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। शहडोल के कांग्रेस नेता शेख आबिद ने इस मैच के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध जताया है। उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए अपने खून से पत्र लिखकर सरकार और देशवासियों से अपील की है कि पाकिस्तान के साथ होने वाले इस मुकाबले का बहिष्कार करें। 

सबक सिखाने का वक्त है, रिश्ते निभाने का नहीं

शेख आबिद ने कहा जब पाकिस्तान हमारे वीर जवानों पर गोलियां बरसा रहा है, हमारी मातृभूमि को लहूलुहान कर रहा है, तो ऐसे में उनके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों की शहादत का अपमान है। पाकिस्तान से मैच खेलना मतलब शहीदों के खून से खिलवाड़ करना है। यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता का सवाल है। पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त है, रिश्ते निभाने का नहीं। 

विरोध के अनोखे तरीके

शेख आबिद का यह पहला विरोध नहीं है। अभी हाल ही में उन्होंने टीवी सेट तोड़कर अपना गुस्सा जताया था, इसके बाद उन्होंने सिर मुंडवाकर भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। अब खून से पत्र लिखकर विरोध का नया संदेश दिया है।

सोशल मीडिया पर गूंज

शेख आबिद के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर भी आक्रोश की लहर दौड़ गई है। देशभर से लोग उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं और पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने की मांग कर रहे हैं।

अब सवाल यह है कि जब पाकिस्तान हमारे देश पर जख्म दे रहा है… तो क्या मैदान पर उससे मुकाबला करना शहादत का अपमान है, या फिर खेल को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए। बहस अब हर गली-मोहल्ले से लेकर सोशल मीडिया तक गूंज रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H