भोपाल। India Pakistan Asia Cup Final Match: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसी के साथ इंडिया ने नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया। भारत की इस शानदार जीत पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बधाई दी हैं। वहीं पूरे एमपी में जश्न मनाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई।
CM डॉ मोहन ने राष्ट्रवासियों को दी बधाई
दुबई में आयोजित टी20 एशिया कप 2025 में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। इस जीत पर एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रवासियों को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि हमारे क्रिकेटर ऐसा ही प्रदर्शन बनाए रखेंगे।
एमपी में जश्न-आतिशबाजी
इंदौर के राजवाड़ा में भारत की जीत का जश्न मनाया गया। राजवाड़ा पर युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान युवाओं ने हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज भी लहराया।

खरगोन में भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया। देर रात शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर लोग जमा हुए और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा

खंडवा में भी जीत का जश्न मनाया गया। लोग देर रात तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले। घंटाघर चौक पर आतिशबाजी की और ढोल बजाकर जमकर नाचे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें