MP Weather Update: मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में लोकल सिस्टम के चलते कहीं कहीं तेज बारिश होने की भी संभावना है। एक अक्टूबर से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिससे बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होने से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: नवरात्रि का सातवां, CM डॉ मोहन हरदा से विद्यालयों को ट्रांसफर करेंगे 489 करोड़ रुपये, आगर मालवा जाएंगे PCC चीफ, कलेक्टर-एसपी आईजी कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, वन विहार में पर्यटकों के वाहनों का प्रवेश निषेध, भोपाल में सेंट्रल जोन NCVET कार्यशाला
कल रविवार को धार के मनावर और बड़वानी के सेंधवा में बारिश हुई। नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के पांच गेट खोले गए। वहीं इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, सागर, सिवनी, पचमढ़ी और बैतूल में भी पानी गिरा।
मानसून की विदाई
मध्य प्रदेश में मानसून ने 16 जून को दस्तक दी थी। अब विदाई शुरू हो चुकी है। उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, मंदसौर, भिंड, गुना, आगर मालवा, दतिया, रतलाम और नीमच में मानसून की विदाई हो गई है। वहीं अशोकनगर और राजगढ़ के कुछ हिस्से से भी मानसून विदा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों से 6 अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाता है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप में सूर्या ब्रिगेड ने लगाया जीत का ‘तिलक’: एमपी में जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी, CM डॉ मोहन ने राष्ट्रवासियों को दी बधाई
अब तक इतनी बारिश
प्रदेश में अब तक के बारिश की बात करे तो 45 इंच पानी गिर चुका है। अब तक 37.2 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37.2 इंच है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें