MP Police Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश में साढ़े सात हजार कॉस्टेबलों की सीधी भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी। आज 29 सितंबर 2025 आवेदन करने की अंतिम तारीख है। जबकि संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर 2025 तक मिलेगी। उम्मीदवार ESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Exam 2025: 13 हजार पदों पर निकली भर्ती, सच होगा सरकारी नौकरी का सपना, परीक्षा की तारीखों का ऐलान

30 अक्टूबर से परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। प्रदेश के 11 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, रतलाम, नीमच, खंडवा, सागर, सतना और सीधी में परीक्षाएं होगी। एग्जाम दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी। 8:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। 9:30 से 11:30 बजे के बीच परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। 1:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी।

परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपये, मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन के 200 रुपये और विभागीय परीक्षा के लिए (SC/ST/OBC/EWS) 100 रुपये फीस देना होगा।

ये भी पढ़ें: MP Police Result: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें

चयन प्रक्रिया

पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता और दस्तावेज सत्यापन होगा। एग्जाम का स्तर हाई स्कूल योग्यता पर आधारित होगा।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में आरक्षक (कॉन्स्टेबल) के पद पर नियुक्ति मिलेगी। जिनका वेतन 19,500-62,000 रुपये प्रतिमाह होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H