रायपुर। भारतीय जनता पार्टी में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मंडल स्तर पर संगठन चुनाव होगा. इसके बाद जिले का चुनाव संपन्न होगा. पार्टी ने प्रदेश में 11 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है, इससे जुड़े आंकड़े जल्द जारी किए जाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा संगठन चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें हर 3 वर्ष में संगठन का चुनाव होता है. सक्रिय सदस्य बनाए जाते हैं, और इसी तारतम्य में बूथ के हमारे चुनाव संपन्न हो गए हैं. आगे इसमें 3 दिन के अपील का समय दिया गया है.

19 अक्टूबर को अपील के निराकरण के बाद 21 अक्टूबर से मंडल के चुनाव शुरू होकर 30 अक्टूबर तक संपन्न होंगे, जिसके बाद जिले का चुनाव संपन्न होगी.उन्होंने कहा कि आज सक्रिय सदस्यता की भी समीक्षा की गई. सामान्य सदस्यों की सूची आ गई है हमने 11 लाख का लक्ष्य रखा था, लेकिन उससे ज्यादा सदस्य हमने बनाए हैं, जिसका डाटा जल्द ही आ जाएगा.

इसे भी पढ़ेंसंगठन चुनाव के लिए भाजपा पदाधिकारियों की बैठक, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि संगठन चुनाव को लेकर बैठक हुई है. 15 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता तक अंतिम प्रकाशन होगा. 3 दिन नाम जुड़वाने का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही साथ 21 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक मण्डल चुनाव होंगे. सभी मण्डलों के चुनाव होंगे. स्थानीय समितियों को लेकर चर्चा भी हुई है.

इसे भी पढ़ेंराम पर मचे सियासी बवाल के बीच डॉ. रमन सिंह का कांग्रेस पर हमला, कहा- राम के अस्तित्व को नकारने वाले आज राम-राम कर रहे, उनके पतन का समय है इसलिए भगवान राम याद आ रहे…