Bastar News Update : बस्तरवासियों को अब लंबी रेलयात्रा से छुटकारा मिलने जा रहा है. जल्द ही जगदलपुर से भुवनेश्वर के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होगी. अभी रेल से यह सफर 16 घंटे का होता है, लेकिन विमान सेवा शुरू होने के बाद लोग मात्र डेढ़ घंटे में भुवनेश्वर पहुंच सकेंगे. विंटर शेड्यूल से हैदराबाद-जगदलपुर-भुवनेश्वर सेक्टर पर उड़ान शुरू होने की उम्मीद है. इसका बड़ा फायदा एनएमडीसी जैसी कंपनियों और औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा. नई उड़ान से बस्तर की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी और निवेश के रास्ते खुलेंगे. वर्तमान में जगदलपुर से हैदराबाद और दिल्ली के लिए ही उड़ानें संचालित हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है.


जगदलपुर – झोलाछाप डॉक्टर से अधेड़ की मौत
कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर निखिल सिकदार के इलाज से एक अधेड़ की मौत हो गई. 60 वर्षीय बाला राम बंजारे मामूली टॉन्सिल की शिकायत लेकर सिकदार के पास गए थे, जहां इंजेक्शन लगते ही उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. परिजनों ने आक्रोश जताते हुए थाने में हंगामा किया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसने कैमरे पर माना कि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है. परिजनों का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की थी. अब देखना होगा कि इस बार सख्त कदम उठाए जाते हैं या मामला ठंडे बस्ते में जाता है.
जगदलपुर – बस्तर दशहरा में गूंजेगी बॉलीवुड की आवाज
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा इस बार बॉलीवुड गायकों की सुरमयी शामों से सजेगा. 4 से 7 अक्टूबर तक लालबाग मैदान में अभिजीत सावंत, पवनदीप राजन, रूपाली जग्गा, चेतना भारद्वाज और उदय मलिक मंच पर प्रस्तुति देंगे. हर रात 8 से 10 बजे तक ये कलाकार दर्शकों को संगीतमय माहौल देंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. स्थानीय कलाकारों और स्कूल बच्चों को भी प्रस्तुति का मौका मिलेगा. ट्राइबल डांस और लोक कलाकार भी इस चार दिवसीय कार्यक्रम में शाम 5 बजे से मंच संभालेंगे. जिला पंचायत अधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन आस्था और जनजातीय संस्कृति का प्रतीक बनेगा.
दंतेवाड़ा – धर्म परिवर्तन को लेकर 11 गांवों की बैठक
कुआकोंडा क्षेत्र के छोटेगुडरा गांव में धर्म परिवर्तन को लेकर उपजा विवाद अब और गहराता दिख रहा है. रविवार को मोखपाल गांव में 11 गांवों के आदिवासी जुटे और बैठक की. ग्रामीणों ने बताया कि कई गांवों में आदिवासी परिवार ईसाई धर्म अपना चुके हैं, जिससे चिंता बढ़ रही है. बैठक में सरपंचों और नेताओं ने साफ कहा कि मूल धर्म को छोड़ना नहीं है. धर्म परिवर्तन कर चुके कुछ परिवारों को भी बुलाया गया था, पर उन्होंने वापस लौटने से इंकार कर दिया. वहीं दो परिवारों ने फिर से मूल धर्म मानने की सहमति दी. विवाद न बढ़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा.
कोंडागांव – बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी
बड़ेराजपुर क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बेमौसम हुई इस बारिश ने धान और मक्का की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है कि खेतों में फसल गिरने लगी है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते यह बेमौसम बारिश हो रही है. गांवों में जनजीवन भी प्रभावित है. किसान अब अधिकारियों के निरीक्षण और मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं.
कांकेर/कोंडागांव – धान बेचने किसानों के लिए नई चुनौती
समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों के लिए एग्री स्टेक पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन तकनीकी दिक्कतों से हजारों किसान पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं. बस्तर संभाग में करीब 2.32 लाख किसानों को डेटा अपडेट करना है, पर अब तक 69% किसानों का काम अधूरा है. खासकर कांकेर और कोंडागांव में सबसे ज्यादा किसान लंबित हैं. बिना पंजीयन के न तो किसान समितियों में धान बेच पाएंगे और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. हालांकि 1100 से अधिक नए किसानों ने पंजीयन करा लिया है. अंतिम तिथि 30 सितंबर तय है, ऐसे में प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है.
कोंडागांव – बारिश ने खोली नगर की पोल
नवरात्र के बीच हुई कुछ घंटों की बारिश ने कोंडागांव नगर की तैयारी की सच्चाई उजागर कर दी. नालियों की सफाई और मरम्मत के दावे ध्वस्त हो गए. बाजारपारा के हाई स्कूल में गंदा पानी कक्षाओं तक भर गया. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग की एप्रोच रोड टूट जाने से यातायात बाधित रहा. इसे संभाग की लाइफलाइन माना जाता है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि थोड़ी सी बारिश में हालात बिगड़ते हैं तो लगातार बारिश में स्थिति कितनी गंभीर होगी.
कोंडागांव – स्वच्छता रन में दौड़े सैकड़ों लोग
राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग ने “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत स्वच्छता रन का आयोजन किया. सुबह 9 बजे शुरू हुई दौड़ रायपुर नाका से बंधा तालाब तक गई और वापस रायपुर नाका में समाप्त हुई. इसमें सैकड़ों धावकों ने भाग लिया. पुरुष वर्ग में संजय कोर्राम ने प्रथम स्थान पाया, जबकि महिला वर्ग में सरईबती मरकाम विजेता बनीं. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. आयोजन में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने धावकों का उत्साह बढ़ाया. इस पहल का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा.
दंतेवाडा– पदयात्रा मार्ग पर अव्यवस्था, हादसे की आशंका
नवरात्र में पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे का 22 किमी हिस्सा रिजर्व किया गया है. बावजूद इसके दुपहिया और चारपहिया वाहन लगातार इसमें प्रवेश कर रहे हैं. हाल ही में हुई दुर्घटना में एक युवती की मौत भी हो चुकी है. रात में स्थिति और बिगड़ जाती है क्योंकि 10 जगह से गाड़ियां नो-एंट्री काटकर अंदर घुस रही हैं. श्रद्धालु प्रशासन से कड़ी निगरानी की मांग कर रहे हैं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
जगदलपुर – संजय मार्केट की बदहाली से व्यापारी परेशान
बस्तर संभाग का सबसे बड़ा थोक बाजार संजय मार्केट अव्यवस्था का शिकार है. गंदगी, बदबू और आवारा मवेशियों ने खरीदारों और व्यापारियों दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रतिदिन हजारों लोग यहां सामान लेने आते हैं, लेकिन जल निकासी और सफाई की स्थिति बेहद खराब है. बारिश में पूरा बाजार कीचड़ से भर जाता है. व्यापारी संघ ने कई बार नगर निगम से शिकायत की है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. यह बाजार पूरे संभाग की आर्थिक धुरी है, ऐसे में व्यापारी प्रशासन से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें