दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मां का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री हरदा दौरे के बाद मंत्री के निवास स्थल पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे।
एमपी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेव व पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की मां यशोदा पटेल का निधन हो गया है। उनका पिछले कुछ दिनों से जबलपुर के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उन्होंने बीती रात 89 साल की आयु में अंतिम सांस ली। यशोदा पटेल के देहांत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे निज निवास गोटेगांव से होकर मुक्तिधाम जाएगी।
ये भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी में इंसानियत: बुढार थाना प्रभारी ने हादसे में मृत महिला का कराया अंतिम संस्कार
CM ने जताया दुख
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताया हैं। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि बाबा महाकाल से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। सीएम डॉ मोहन हरदा दौरे के बाद दोपहर में गोटेगांव पहुंचेंगे। जहां वे मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास स्थल पर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। आपको बता दें कि यशोदा पटेल, नरसिंहपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मुलायम सिंह पटेल की धर्मपत्नी थीं।
ये भी पढ़ें: उज्जैन कार हादसा: CM डॉ. मोहन ने दिवंगत TI-SI के परिजनों को सौंपे 1 करोड़ के चेक, कॉन्स्टेबल आरती के परिवार को 59 लाख, घर के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें