मोहाली : हरियाणा के पिंजौर में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सेहत में अब सुधार हो रहा है। हालांकि, उन्हें अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी हालत जानने के लिए पंजाबी गायक और अन्य हस्तियां मोहाली के एक निजी अस्पताल में पहुंच रही हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मोहाली के निजी अस्पताल में राजवीर जवंदा के परिवार से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार, राजवीर की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार ने सूचित किया कि अब उनका दिल ठीक तरह से काम कर रहा है, जबकि एक दिन पहले उनकी हार्टबीट काफी कम हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए काम कर रही है। इसके लिए सड़क सुरक्षा बल हर 30 किलोमीटर के दायरे में तैनात है, ताकि हर घायल व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजवीर जल्द स्वस्थ होकर पंजाबी विरासत को दुनिया भर में पहुंचाने में फिर से योगदान देंगे।

इसके अलावा, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी राजवीर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल में लगातार पंजाबी गायक पहुंच रहे हैं, जिनमें कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, कर्मजीत अनमोल, आर नेत, जी खान, जीत जगजीत, मलकीत रौनी जैसे कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
- बाइक विवाद से भड़का झगड़ा: सगे भाइयों ने युवक को मारी गोली, वारदात के बाद फरार
- सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणीः आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, 5 लोगों की थम गई सांसें
- राजगढ़ में नदी में युवती का मिला मिलने पर बवाल: गैंगरेप और हत्या का आरोप, हिंदू संगठनों ने लव जिहाद से जोड़ते हुए बाजार कराया बंद, थाने का किया घेराव
- राजनीति नहीं दुनिया छोड़ दूंगा… आखिर क्यों भड़के पूर्व सीएम, सरकार पर लगा दिया बड़ा आरोप, बोले- भाजपा का नारा- धामी की धूम, माल कमाओ खूब