शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज होने वाली मानवाधिकार आयोग की बैठक और नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए है। उन्होंने यह सवाल सोशल मीडिया एक्स (X) पर उठाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा- आज मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के रिक्त पद की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति की बैठक बुलाई गई है। इस प्रस्तावित नियुक्तियों में कई तरह की आपत्तियां हैं…

कोरोना वॉरियर को सहायता राशि देने के निर्देशः HC ने सरकार के राशि देने से इंकार के आदेश को किया निरस्त

1) नियुक्ति की प्रक्रिया के संबंध में (नॉमिनेशन है या एप्लीकेशन (आवेदन) बुलवाये गए हैं।)
2) माननीय सुप्रीम कोर्ट और माननीय हाई कोर्ट के ऑर्डर
3) न्यायालयों में सरकार द्वारा दिए गए हलफनामों
4) एक्ट में निर्धारित समय सीमा के संबंध में
5) नामांकित किए गए कैंडिडेट्स कि योग्यता
6) पद का नाम अपने विवेक से बदलना
7) समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधत्व
8) विशेष लोगों को फायदा पहुंचाने को लेकर (उनको गोपनीय रूप से पद रिक्त होने की सूचना देकर आवेदन बुलवाए गये )
9) इस प्रक्रिया को इतने सीक्रेटिव (गोपनीय) तरीके के छुप-छुप के करने के संबंध में
10) बार बार एक ही व्यक्ति विशेष को चयनित कर अध्यक्ष का प्रभार देने के संबंध में।
11) मानव अधिकार एक्ट के विभिन्न प्रावधानों को लेकर

इंदौर शीतलामाता बाजार मामलाः कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय बोले- दिग्विजय सिंह आग ने घी डालने का करते हैं काम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H