Ahilyanagar Protest Video: ‘आई लव मोहम्मद’ (I Love Muhammad) का विवाद यूपी के बाद अब महाराष्ट्र भी पहुंच गया है। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में रविवार रात किसी अज्ञात शख्स ने रंगोली बनाकर उस पर ‘I Love Muhammad’ लिख दिया। सुबह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय के युवक सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन हिंसक करने लगे। हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है।

मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे संभावित साजिश करार देते हुए गहन जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ये पता करना जरूरी है कि कौन यहां का माहौल खराब कर रहा है।

दरअसल, घटना सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई। मामला तब भड़का जब कुछ लोगों ने रंगोली में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा देखा। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रंगोली बनाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, प्रदर्शनकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने तोफखाना थाना इलाके के कोटला में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

करीब आधे घंटे बाद जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई और क्षेत्र में अब शांति है। अहिल्यानगर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और 30 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि हालात अब काबू में है।

मामले की जांच की जाएगीः मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल में अहिल्यानगर घटना पर कहा कि हमें देखना होगा कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है। हमें इसकी भी जांच करानी होगी कि कौन है जो सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। क्या कोई लोकसभा चुनाव के दौरान की तरह हमें ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहा है? हर किसी को अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन करने का अधिकार है, लेकिन लोगों के बीच इस तरह तनाव पैदा करना पूरी तरह से गलत है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m