राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एंबुलेंस से शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी राहुल साहू को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस में छिपाई गई महाराष्ट्र निर्मित 16 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें : छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी: कॉलेज में पढ़ाई के लिए सरकार सालाना देगी 30 हजार रुपये, डिप्टी सीएम साव ने कहा- जल्द शुरू होगा पंजीयन

जानकारी के मुताबिक, सूचना पर थाना छुरिया पुलिस ने ग्राम पैरीटोला क्षेत्र में नाकाबंदी की थी. इसी दौरान महतारी एक्सप्रेस ( CG 07 CP 3015) की जांच के दौरान 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (कुल 138.240 बल्क लीटर) पकड़ी गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू (निवासी कल्लुटोला, थाना छुरिया) को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब की कीमत 53,760 आंकी गई है. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया. आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.
पूर्व कांग्रेस विधायक ने की नारेबाजी और प्रदर्शन
दरअसल, थाना छुरिया पुलिस 28 सितंबर को ग्राम पैरीटोला-बम्हनी क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान पुलिस को महाराष्ट्र काकोड़ी से देशी शराब को बोलेरो वाहन में भरकर कल्लूबंजारी से छुरिया की ओर लाए जाने की सूचना मिली है. जिसपर बम्हनी मेन रोड, पडरामटोला मोड़ के पास नाकाबंदी कर रेड कार्रवाई की गई. जानकारी मिलने पर पूर्व कांग्रेस विधायक छन्नी चन्दू साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया पहुंची और बीएमओ को नदारद पाया. इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया के सामने धरने पर बैठ गई और नारे बाजी करने लगी.
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि हम रणनीति के तहत इस पर बात करेंगे और विधानसभा में सरकार को घेरेंगे. पूछेंगे कि इस तरह की घटना कैसे हो रही है. साय सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग करने की भी बात कही.
कार्रवाई में क्या ?
आरोपी गिरफ्तार : इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू निवासी – कल्लुटोला (साल्हेटोला), थाना छुरिया जिला राजनांदगांव.
जब्ती कार्रवाई : कुल 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (संत्रा प्रीमियम डीलक्स) बरामद हुई. प्रत्येक पेटी में 48 पौवा और प्रत्येक पौवा 180 एमएल का था.
कुल मात्रा : 138.240 बल्क लीटर.
कीमत : 53,760 रुपए.
तस्करी में प्रयुक्त वाहन : बोलेरो की कीमत लगभग 6,00,000 रुपए.
कुल जुमला 6,53,760 रुपए का माल जब्त किया गया. आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें