Bihar New Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार, 30 सितंबर को किया जाएगा। यह सूची चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी, जिससे कोई भी नागरिक अपने नाम की पुष्टि कर सकेगा।

14 लाख नए मतदाताओं के जुड़ने की संभावना

जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची की भौतिक प्रति प्रत्येक जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के पास भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बार की नई वोटर लिस्ट में कुल लगभग 7.3 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल हो सकते हैं, जिनमें 14 लाख नए मतदाता जुड़ने की संभावना है।

जून में शुरू हुई थी एसआईआर प्रक्रिया

बता दें कि बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया जून 2025 में शुरू की गई थी। इस अभियान के तहत 7.89 करोड़ मौजूदा मतदाताओं को फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई थी, जिसमें 7.24 करोड़ वोटरों के नाम थे।

काटे गए 65 लाख नाम

इस दौरान 65 लाख नाम मृत, स्थानांतरित या डुप्लिकेट पाए जाने के कारण हटा दिए गए थे। जिसको लेकर बिहार से लेकर पूरे देश में विपक्ष ने बवाल काटा था। अब जब अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने जा रही है, तो इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया को और अधिक गति मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस राज में धूल फांक रही थी फाइलें’, मंत्री प्रेम कुमार का विपक्ष पर बड़ा हमला, तेजस्वी और लालू को लेकर कह दी ये बड़ी बात