कीओनजहार। ओडिशा के कीओनजहर जिले में रविवार रात देर से पूर्व चंपुआ विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक (जितू पटनायक) के पुराने आवास पर सशस्त्र डकैती का प्रयास हुआ. सूत्रों के अनुसार, छह नकाबपोश बदमाशों ने जोदा महिला कॉलेज के पास स्थित पटनायक के पुराने घर पर हमला बोला. उन्होंने दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों के चिल्लाने पर बदमाश भाग निकले. घटनास्थल पर कटर, रॉड, बैग और दस्ताने छोड़ भागे.

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे एक एसयूवी में सवार छह हथियारबंद बदमाश काले कपड़ों और मुंह ढके हुए पहुंचे. जोदा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पटनायक या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह घटना पटनायक के विवादास्पद इतिहास को देखते हुए संदिग्ध लग रही है. 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पटनायक से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 133 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट और 70 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे.
ईडी ने जोदा में उनके आवास, कीओनजहर के बनेिकल चॉक कार्यालय और भुवनेश्वर के कबिसूर्या नगर स्थित घर समेत चार स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. पटनायक पर अवैध खनन से राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने का आरोप था, जो 1999 से 2009 तक चला. ईडी ने पॉन्डरेशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, और पटनायक ने सफाई दी थी कि जब्त राशि वैध कमाई से है.