Rajasthan News: दीपावली से पहले राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी सौगात दी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सड़क, विद्युत, शिक्षा, नगरीय विकास और एलिवेटेड रोड जैसे अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने सांगानेर स्टेडियम में 171 करोड़ के कामों का उद्घाटन किया और 218 करोड़ की लागत से बनने वाले गोपालपुरा बाईपास से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सामग्री वितरण, दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण और नई एम्बुलेंस को हरी झंडी भी दिखाई गई।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने हमेशा दुपट्टा पहनने का राज भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यह ठाकुर जी का आशीर्वाद और सांगानेर के लोगों का स्नेह है, जो उन्हें शक्ति और संबल देता है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जयपुर में नारायण विहार, पत्रकार कॉलोनी और खोरा बीसल स्थित तीन नए पुलिस थानों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में 22 नए थानों का सृजन, 35 पुलिस चौकियों की स्वीकृति, एंटी गैंगस्टर्स और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, साथ ही जयपुर में नए थाना और नौ चौकियों की स्थापना के लिए 255 पदों का सृजन किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का समापन: CM योगी ने बताया प्रदेश की प्रगति के लिए प्रेरक, केंद्रीय मंत्री गोयल बोले- अब युवा जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर
- Doha Strike: नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए कतर के पीएम से मांगी माफी, ट्रंप ने व्हाइट हाउस से कराया फोन
- Today’s Top News : प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गला रेतकर की हत्या, CGPSC घोटाले में CBI ने 2000 पन्नों का पूरक चालान किया पेश, हीरों की डील करते 3 तस्कर पकड़ाए, रायपुर के 7 बारों का लाइसेंस सस्पेंड, राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं के बीच डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar New Voter List: चुनाव आयोग कल जारी करेगी नया वोटर लिस्ट, घर बैठे आसानी से चेक कर सकेंगे अपना नाम
- ‘दुर्गा, काली बनो, बस बुर्के वाली न बनो’, जबलपुर में लव जिहाद की थीम पर बना पंडाल, फ्रिज-सूटकेस में लाश दिखाकर बचने की अपील