लखनऊ. 30 सितंबर यानी आज उत्तरप्रदेश के कई IAS ,IPS, PCS अफसर सेवानिवृत्त होंगे. सभी की सेवाएं आज समाप्त हो जाएगी. इस सूची में 4 आईएएस, 4 आईपीएस और 2 पीसीएस अधिकारियों का नाम शामिल है. IAS डॉक्टर सुधीर महादेव बोबड़े 1990 ACS गवर्नर और IAS राकेश कुमार सिंह 2009 CEO यमुना अथॉरिटी और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा सेवानिवृत्त होंगे.

इसे भी पढ़ें- बड़े लोगों का छोटी गली में… अखिलेश यादव के मिलने आने को लेकर आजम खान का बड़ा बयान, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कह दिया?

इनके अलावा IAS अविनाश कृष्ण सिंह 2009 DG टेक्निकल एजुकेशन और सचिव टेक्निकल एजुकेशन, IAS ब्रजेश नारायण सिंह 2009 सचिव सचिवालय प्रशासन आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वहीं IPS पंकज कुमार पांडेय 2014 SP PAC HQRS, IPS कुलदीप नारायण 2010 DIG STF, IPS कमल प्रसाद यादव 2011 DIG ACO और IPS जीके गोस्वामी 1997 ADG UP SIFS भी सेवानिवृत्त होंगे.

इसे भी पढ़ें- UP WEATHER TODAY: मानसून पड़ा सुस्त, गर्मी और उमस से लोगों का हाल-बेहाल, जानिए कब तक रहेगा ऐसा हाल

वहीं सेवानिवृत्ति की सूची में 2 पीसीएस अधिकारियों का नाम भी शामिल है. PCS अरुण मणि तिवारी 2015 ADM LA अयोध्या और PCS सर्वेश कुमार गुप्ता 2012 एडिश्नल कमिश्नर मुरादाबाद भी आज सेवानिवृत्त होंगे. सभी अधिकारी प्रदेश के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, जिनके सेवा का सफर अब पूरा हो गया है.