Rajasthan News: जयपुर के दूदू इलाके में सोमवार अल सुबह एनएच-48 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. नायरा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया. पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में आग का गोला बन गया.

लपटों में घिरे ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही दूदू थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मृत चालक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है. हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- घर बैठे धान विक्रय का नया दौर : तुंहर टोकन एप से किसानों को मिली बड़ी राहत, मोबाइल से काट रहे टोकन, धान खरीदी प्रक्रिया हुई पारदर्शी और तेज
- पूर्व उपराष्ट्रपति को रिसीव करने नहीं पहुंचे कोई मंत्री: दिग्विजय ने बताया VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन, कहा- भाजपा नेताओं की एक ही रीति है Use and Throw
- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, ऑटो और मैक्स पिकअप की भिड़ंत, छात्रा और महिला की मौत
- ‘एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे..’ BSF के 61वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह ने तय कर दी तारीख, 2026 तक देश को इस समस्या से कर देंगे मुक्त
- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 की मौत: लोहे का एंगल ले जा रहा था वाहन, चालक फरार
