Rajasthan News: झालावाड़ जिले के पिड़ावा की 19 वर्षीय निदा खान की बांग्लादेश में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. ढाका के बशुंधरा अद्दीन मोमिन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही निदा का शव शनिवार को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. स्थानीय सूत्रों ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

बांग्लादेश पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया. कॉलेज प्रशासन ने भी इस घटना पर आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
निदा की मौत की खबर से पिड़ावा में मातम है. परिजन सदमे में हैं और हर हाल में जल्द से जल्द बेटी का शव भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं. गांव के लोग भी परिवार के साथ खड़े हैं. ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने विदेश मंत्रालय से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है. संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. मोईन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर निदा का शव सम्मानपूर्वक भारत लाने की अपील की है.
वहीं इस मामले में झालावाड़ जिला प्रशासन ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. कलेक्टर ने घटना से अनभिज्ञता जताई. एक होनहार छात्रा की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह पढ़ाई का दबाव था, मानसिक तनाव या इसके पीछे कोई और वजह? जांच पूरी होने के बाद ही असली सच सामने आ पाएगा.
पढ़े ये खबरें
- गूगल मैप ने उतारा घाट : Google Maps ने ‘थार’ को घाट की सीढ़ियों पर भेज दिया! श्रद्धालुओं और ड्राइवर की जान पर बन आई, देखें VIDEO
- CG Crime : कार सवार युवकों ने किया युवती का अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस हिरासत में चार आरोपी
- IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान: दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों में लगेंगे 200 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन
- Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला
- Sports News Update : नीरज चोपड़ा ने नए कोच के साथ शुरू की प्री-सीजन ट्रेनिंग… नजमुल के ‘पैसे वापस करो’ वाले बयान पर भड़के क्रिकेटर… न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से भी वॉशिंगटन सुंदर आउट… कोपा डेल रे के रियल मैड्रिड उलटफेर का शिकार… रायपुर में IND-NZ टी-20 मैच का टिकट लेने उमड़ी भीड़

