शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र में नेवज नदी से एक युवती का शव बरामद होने का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। हिंदू संगठनों और मृतका के परिजनों ने चार युवकों पर लव जिहाद का शिकार बनाकर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है।

READ MORE: राजगढ़ में नदी में युवती का शव मिलने से बवाल: गैंगरेप और हत्या का आरोप, हिंदू संगठनों ने लव जिहाद से जोड़ते हुए बाजार कराया बंद, थाने का किया घेराव

पुलिस जांच के अनुसार, मृतक युवती विवाहित थी, लेकिन पति से अलगाव के कारण वह अकेले रह रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवती की आरोपी अरशद, मोनू, राजा और आशिक नामक चार युवकों से बातचीत होती थी। इनमें से अरशद की महज तीन दिन पहले ही शादी हो चुकी थी। अधिकारियों का कहना है कि इन युवकों द्वारा की गई लगातार प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। पचोर थाने में दर्ज FIR के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

READ MORE: ये कैसी गुंडागर्दी: बुर्का नशीं फ्रेंड के साथ जा रहे युवक की पिटाई, कॉलर पकड़कर की थप्पड़ों की बारिश, भगवा लव ट्रैप का आरोप, VIDEO वायरल

एडिशनल एसपी राजगढ़, के.एल. बंजारे ने बताया, “प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि मृतक युवती की मौत आत्महत्या से हुई है। आरोपी युवकों द्वारा प्रताड़ित करने के कारण यह कदम उठाया गया। हमने BNS धारा 108 के तहत चारों के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है। परिवार को न्याय मिलेगा।” यह मामला लव जिहाद और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के गंभीर मुद्दों को फिर से उजागर करता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H