कटिहार। जिले के सालमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरिहाना पंचायत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक मिठाई दुकान पर लगातार दो दिन तक हमला किया गया। घटना शनिवार शाम और रविवार दोपहर की है। दोनों बार दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की गई और अब इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

दुकान में घुसे आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरिहाना वार्ड संख्या-13 निवासी विजेंद्र साह अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे थे, तभी गांव के ही राजेश यादव और पिंटू कुमार मंडल नामक युवक लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने दुकानदार को गालियां दीं और दुकान बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने दुकान में मौजूद मिठाइयों और अन्य सामानों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।

CCTV में साफ दिखे आरोपी

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार को भी वही आरोपी फिर से दुकान पर आए और रॉड से हमला किया। इससे न सिर्फ दुकान को आर्थिक नुकसान पहुंचा बल्कि दुकानदार और उनके परिवार में भय का माहौल बन गया है। पीड़ित ने दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज के साथ थाने में लिखित शिकायत दी है।

दुर्गा पूजा सीजन में बड़ा आर्थिक नुकसान

विजेंद्र साह ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे त्योहारी सीजन में उनकी मिठाई दुकान में अच्छी बिक्री होती है, लेकिन इस घटना के कारण भारी आर्थिक क्षति हुई है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण वे अपनी दुकान खोलने से भी डर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवा की मांग की है।

थाना अध्यक्ष ने दी जांच का आश्वासन

सालमारी थाना अध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा शिकायत मिली है मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।