अमृतसर। पंजाब के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बीते दिनो कई ट्रेन का स्टॉपेज पंजाब में बंद कर दिया गया था जो अब फिर से शुरू होगा। उत्तर रेलवे ने अमृतसर-जालंधर रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों के स्टॉपेज बहाल कर दिए हैं।
मरम्मत कार्य के कारण ये स्टॉपेज अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब एक अक्तूबर से यात्री उन स्टेशनों पर भी ट्रेनें पकड़ सकेंगे जहां रुकने की सुविधा बंद थी।
उत्तर रेलवे कि तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, हिसार-अमृतसर एक्सप्रेस के तीन, श्री वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस का एक, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस का एक, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस का एक, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस का एक, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस का एक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस का एक स्टॉपेज बहाल किया गया है।

गोराया : 05:03 बजे आगमन, 05:04 बजे प्रस्थान (01.10.2025 से)
जालंधर कैंट : 05:35 बजे आगमन, 05:36 बजे प्रस्थान (01.10.2025 से)
जंडियाला : 07:07 बजे आगमन, 07:08 बजे प्रस्थान (01.10.2025 से)
16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस
फिल्लौर जं. : 04:49 बजे आगमन, 04:50 बजे प्रस्थान (02.10.2025 से)
16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
फिल्लौर जं.: 04:49 बजे आगमन, 04:50 बजे प्रस्थान (06.10.2025 से)
16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस
फिल्लौर जं.: 04:49 बजे आगमन, 04:50 बजे प्रस्थान (03.10.2025 से)
14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
करतारपुर: 06:39 बजे आगमन, 06:40 बजे प्रस्थान (01.10.2025 से)
14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस
करतारपुर: 22:33 बजे आगमन, 22:34 बजे प्रस्थान (01.10.2025 से)
11057 छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस
गोराया: 13:24 बजे आगमन, 13:25 बजे प्रस्थान (01.10.2025 से)
- IAS Transfer Breaking : मुख्य सचिव के पदभार ग्रहण करते ही थोक में बदला गया आईएएस अधिकारियों का प्रभार, जितेद्र यादव बने राजनांदगांव कलेक्टर, देखिए सूची…
- करोड़ों के गोल्ड घोटाला कांड में खुलासा: मणिपुरम कंपनी का पूर्व असिस्टेंट मैनेजर पिता के साथ गिरफ्तार, नकली सोना रखकर दे दिया था इस्तीफा
- निर्वाचन कार्य में लापरवाही: नरेला विधानसभा में चार बीएलओ तत्काल प्रभाव से निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई
- तेजस्वी यादव का नवरात्र पर आह्वान, मां दुर्गा बनकर बिहार से भ्रष्टाचार और अपराध का संहार करें महिलाएं
- बिहार विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ के 11 IAS और दो IPS बनाए गए आब्जर्वर, 3 को दिल्ली में बैठक…