इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया के हथवास स्थित पीएम श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश श्रीवास्तव पर निलंबन की गाज गिरी है। व्हाट्सएप पर अपने ही स्कूल की महिला टीचर को अभद्र और अश्लील मैसेज भेजने वाली शिकायत के बाद प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है। नर्मदापुरम के कमिश्नर केजी तिवारी ने इस पर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय प्रिंसिपल श्रीवास्तव ने अपने ही स्कूल की एक महिला शिक्षिका को लगातार प्रताड़ित करने के लिए अश्लील संदेश भेजे। इनमें “फूल तुझे भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है”, “आई लव यू एंड यू?” जैसी अभद्र पंक्तियां शामिल थीं। जब पीड़ित शिक्षिका ने जवाब दिया कि वे उन्हें पिता समान मानती हैं, तो प्रिंसिपल ने इसे गलती बताते हुए बीपी की दवा न लेने का बहाना बनाया। हालांकि, मामला यहीं नहीं रुका। शिकायत के बाद जांच में 8 से अधिक अन्य महिला शिक्षिकाओं ने भी प्रिंसिपल पर इसी तरह की मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।
READ MORE: 12 साल की नाबालिग से गैंगरेप का प्रयास: शोर मचाने पर छोड़कर भागे आरोपी, पुलिस ने सभी 4 को दबोचा
पीड़ित शिक्षिका ने 18 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से शिकायत दर्ज कराई थी। 12 दिनों की जांच के बाद, आज 30 सितंबर को कमिश्नर केजी तिवारी ने प्रिंसिपल को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया। प्रिंसिपल 20 सितंबर से चिकित्सा अवकाश पर थे, लेकिन विभाग ने सस्पेंशन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें