Rajasthan News: राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। जिले के विभिन्न थानों द्वारा जब्त किए गए करीब 18 क्विंटल डोडा पोस्त और 170 ग्राम स्मैक को नष्ट कर दिया गया। इन मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस कार्रवाई में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के निर्देश पर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुड़ामालानी, धोरीमना, चौहटन और सदर थानों से जुड़े 21 मामलों में जब्त 18 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त और 170 ग्राम स्मैक को न्यायालय के आदेश पर पुलिस फायरिंग रेंज में ड्रग निस्तारण कमेटी ने आग में जलाकर नष्ट किया। यह कार्रवाई नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। इसे रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस न केवल मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती बरत रही है, बल्कि सामाजिक आयोजनों में डोडा पोस्त और अफीम के सेवन पर भी कड़ी नजर रख रही है। उनका कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह समाप्त करना और युवा पीढ़ी को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाना है। पुलिस इस दिशा में जागरूकता अभियान, नियमित छापेमारी और निगरानी को और तेज कर रही है।
बाड़मेर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और सख्त करने का फैसला किया है। तस्करों पर नकेल कसने के लिए नियमित गश्त, खुफिया जानकारी और सामुदायिक सहयोग से अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई को नशे के सौदागरों के लिए एक सख्त चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश का कहर: धौलपुर, भरतपुर, सीकर सहित कई जिलों में रबी फसलों को नुकसान
- शिक्षक पिता बना दानव: चौथा बच्चा हुआ तो दंपत्ति को सताया सस्पेंड होने का डर, नौकरी बचाने 3 दिन के नवजात को जिंदा गाड़ा, रोने की आवाज सुन लोगों ने बचाई जान
- Asia Cup 2025 Trophy Controversy: ट्रॉफी और मेडल न मिलने पर BCCI ने अपनाया सख्त रुख, मोहसिन नकवी के नापाक इरादों को लगेगा तगड़ा झटका
- रोहतास में लगे ‘I Love Mohammad’ पोस्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जानें क्या बोला प्रशासन
- मदरसा मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान: उदय प्रताप सिंह बोले- जो मानव अधिकार आयोग की मंशा वही हमारी