Xiaomi का 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro सस्ता हो गया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत को हमेशा के लिए 2,000 रुपये सस्ता कर दिया है. प्राइस कट के बाद अब इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये हो गई है. कंपनी ने इस फोन को साल 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त फोन के 4जीबी रैम +64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने 11,999 रुपये कर दिया है.

वहीं, फोन के 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 13,999 रुपये का हो गया है. बात अगर इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट की करें तो अब यह 16,999 रुपये की बजाय 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. घटी हुई कीमतों के साथ यह फोन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ ही mi.com पर मिलने लगा है.

हॉट बिकनी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट की फोटो लिखा- ‘Bikini appreciation post.’

अक्सर यह ट्रेंड देखा गया है कि कंपनियां फोन के नए मॉडल को लॉन्च करने से पहले पुराने मॉडल की कीमत को कम कर देती हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाओमी रेडमी नोट 8 लॉन्च करने का सोच रही है इसीलिए रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत को कम किया गया है. कुछ वक्त पहले शाओमी ने चीन में नई रेडमी नोट सीरीज को लॉन्च किया है. चीन में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 8 की कीमत 999 युआन (करीब 10,000 रुपये) और रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत 1,399 युआन (करीब 14,000 रुपये) रखी गई है. हालांकि, भारत में कंपनी इसे कब लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

रेडमी नोट 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है. रेडमी नोट 7 प्रो के रियर में आपको 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट मिलेगा जो अड्रीनो 62 जीपीयू के साथ काम करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.