Small Saving Schemes Interest Rates: अगर आप अपनी बचत को सुरक्षित निवेश का रूप देने के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Schemes) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए इन योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा की और कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. यानी, सभी स्कीम की ब्याज दरें पहले जैसी ही बनी रहेंगी.
Also Read This: विदेशी डील का कमाल, रेलवे सेक्टर में हलचल, किस रेलवे स्टॉक ने अचानक पकड़ ली तेज रफ्तार?

क्यों नहीं बदली ब्याज दरें? (Small Saving Schemes Interest Rates)
दरअसल, हाल ही में रेपो रेट में 1 प्रतिशत की कटौती की गई है और सरकारी बॉन्ड यील्ड्स भी घटी हैं. सामान्य तौर पर स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें इन्हीं के आधार पर तय होती हैं. इसके बावजूद सरकार ने दरों को स्थिर बनाए रखने का निर्णय लिया है. इससे करोड़ों छोटे निवेशकों को स्थिरता और भरोसा दोनों मिलेगा.
Also Read This: RBI ने क्यों नहीं बदली रेपो रेट? लोन महंगे नहीं होंगे, लेकिन जानिए EMI का क्या होगा?
आखिरी बार कब हुए थे बदलाव? (Small Saving Schemes Interest Rates)
पिछली बार इन स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही में किया गया था. उस समय:
- 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर 7% से बढ़ाकर 7.1% कर दी गई थी.
- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दी गई थी.
बाकी स्कीम्स की ब्याज दरें उसी समय से स्थिर बनी हुई हैं.
Also Read This: Share Market Today : Sensex ने मारी 200 अंकों की छलांग, Nifty में भी उछाल, लेकिन IT और मेटल क्यों गिरे?
फिलहाल लागू ब्याज दरें (अक्टूबर-दिसंबर 2025)
- सेविंग डिपॉजिट : 4%
- 1 साल की FD : 6.9%
- 2 साल की FD : 7%
- 3 साल की FD : 7.1%
- 5 साल की FD : 7.5%
- रिकरिंग डिपॉजिट (RD) : 6.7%
- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) : 8.2%
- मंथली इनकम स्कीम (MIS) : 7.4%
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) : 7.7%
- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) : 7.1%
- किसान विकास पत्र (KVP) : 7.5%
- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) : 8.2%
Also Read This: अनिल अंबानी की Reliance Infra पर ED की बड़ी कार्रवाई, मुंबई-इंदौर में 6 जगहों पर छापेमारी
निवेशकों के लिए क्या मायने? (Small Saving Schemes Interest Rates)
स्मॉल सेविंग स्कीम्स को आमतौर पर मिडिल क्लास और लोअर इनकम ग्रुप के लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इनमें –
- पूंजी सुरक्षित रहती है.
- छोटे अमाउंट से भी निवेश शुरू किया जा सकता है.
- बैंकिंग से इतर भरोसेमंद रिटर्न मिलता है.
ब्याज दरों में स्थिरता का मतलब है कि निवेशक बिना किसी जोखिम के अपने पैसों पर पहले जैसी ही कमाई जारी रख सकेंगे.
वित्त मंत्रालय के इस फैसले से साफ है कि सरकार चाहती है कि छोटे निवेशकों के हित सुरक्षित रहें. स्मॉल सेविंग स्कीम्स में ब्याज दरों को बरकरार रखकर मिडिल क्लास परिवारों को एक भरोसेमंद निवेश विकल्प मिलता रहेगा.
Also Read This: RBI का बड़ा तोहफा: 1 अक्टूबर से लोन लेना होगा और भी ज्यादा आसान, EMI भी होगी कम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें