राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शारदीय नवरात्रि का आज नौवां व आखिरी दिन है। नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। मां सिद्धिदात्री को हलवा-पुरी, नारियल और चने का भोग लगाया जाता है। कन्या भोजन और हवन भी किया जाता है। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने ‘महानवमी’ की बधाई दी हैं।

ये भी पढ़ें: Dussehra 2025: यहां कभी नहीं किया जाता रावण दहन, प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा, जानें वजह

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- विश्वकर्त्री विश्वभर्त्री विश्वहर्त्री विश्वप्रीता। विश्वार्चिता विश्वातीता सिद्धिदात्री नमोऽस्तु ते॥ शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आप सभी को ‘महानवमी’ की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं। मां सिद्धिदात्री जी के पावन चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। देवी मां के आशीर्वाद से चहुंओर प्रेम, वैभव, आध्यात्मिकता और आनंद की वर्षा हो, सबके मनोरथ और प्रतिज्ञाएं पूर्ण हों, यही करबद्ध प्रार्थना है।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: पंडा की जिद पर जमे थे चावल के जवारे, चली गई थी जान, जानें इटौली की खेर आसमानी मरही माता मंदिर का इतिहास

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H