मधेपुरा। दुर्गा पूजा की नवमी के दिन सुबह-सुबह जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक कोसी कॉलोनी परिसर में स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखा, जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया।
भीड़ जुटी, पुलिस को दी गई सूचना
लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला है, मगर उसमें सिम कार्ड नहीं होने के कारण पुलिस को तत्काल कोई सुराग नहीं मिल पाया।
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार, उप चेयरमैन श्याम आनंद ठाकुर और पार्षद उदय चौधरी ने कहा कि युवक की हत्या कहीं और की गई प्रतीत होती है और शव को यहां फेंक दिया गया है। यही वजह हो सकती है कि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
दुर्गा पूजा के बीच इस तरह युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। सुबह की घटना को लेकर आसपास के लोग दबी जुबान में तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई और हत्या के पीछे क्या कारण रहे।
पहचान के प्रयास जारी
पुलिस ने युवक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। मोबाइल फोन और अन्य तकनीकी जांच के जरिए मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें