प्रयागराज। जिले के सेंट्रल नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। अली अहमद को देर रात झांसी जेल में शिफ्ट करने का फरमान जारी किया गया। जिसके बाद मंगलवार सुबह 6 बजे भारी पुलिस बल के साथ उसे झांसी जेल के लिए रवाना किया गया।

अली अहमद को लेकर हाई सिक्योरिटी के इंतजाम

नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम ने कहा कि देर रात उसे झांसी जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया। जिसके बाद उसे झांसी जेल भेजा गया है। हालांकि, जेल प्रशासन की तरफ से ट्रांसफर की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं रखी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो अली अहमद की जेल के अंदर की गतिविधियों के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

READ MORE: यही हश्र दंगाइयों का! बरेली बवाल में शामिल 2 आरोपियों का एनकाउंटर कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे गए हथियार भी बरामद

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि अतीक अहमद के बेटे अली को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। उसके पहुंचने से पहले ही जेल और आस-पास पुलिस अलर्ट मोड पर रखा गया था। नैनी सेंट्रल जेल से पुलिस कस्टडी में उसे निकाला गया और भारी पुलिस फोर्स और सुरक्षा घेरे के बीच उसे झांसी जेल में लाया गया।