बहराइच। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी व्यक्ति ने दो किशारों का मर्डर किया फिर परिवार समेत खुद को आद ली। सनकी व्यक्ति ने बुधवार सुबह दो किशोरों को खेत में लहसुन की बोने के लिए बुलवाया। दोनों ने लहसुन बोने से साफ इंकार कर दिया तो व्यक्ति भड़क गया और धारदार हथियार से हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद परिवार सहित कमरे में खुद को बंद करके आग के हवाले कर दिया। इस अग्निकांड में दंपती व दो बेटियों समेत चार लोग जिंदा जल गए।

काम करने से किया मना तो कर दिया मर्डर

पुलिस ने बताया कि निंदुनपुरवा टेपरहा गांव निवासी विजय कुमार खेती बाड़ी और पशुपालन करके गुजारा करता था। बुधवार सुबह विजय ने लहसुन बोवाई के लिए सूरज यादव (14) और सनी वर्मा (13) को घर से बुलवाया। दोनों किशारों ने नवरात्र का अंतिम होने और घर में निजी कार्य के चलते काम करने से मना कर दिया। इसी बात से विजय को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने घर के आंगन में दोनों लड़कों पर हमला कर दिया और मासूमों को मौत के घाट उतार दिया।

READ MORE: सुनसान रास्ता, अकेली महिला और… 2 युवक लिफ्ट देने के बहाने ले गए साथ, बारी-बारी बुझाई हवस, जानिए गैंगरेप की दिल दहला देने वाली वारदात

पत्नी और बेटियों सहित खुद को लगाई आग

विजय ने दोनों लड़कों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को पत्नी और बेटियों सहित कमरे के अंदर बंद कर घर में आग लगा ली। आग जैसे ही पूरे घर में फैली कमरे में बंद लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसकी आवाज सुनते ही ग्रामीण विजय के घर के पास पहुंचे। जहां उन्होंने आगन में दो लड़को की लाश मिली। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू पा लिया।

READ MORE: हादसा या मर्डर ? बहराइच में 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस

रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि कमरे के अंदर से विजय यादव उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव निकाले गए हैं। सूरज यादव और सनी वर्मा की धारदार हथियार से हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विजय परेशान था। पिछले कुछ दिनों से वह खेत की फसल खराब होने और पारिवारिक कलह से तनाव में था। फिलहाल 6 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।