रायपुर। 2 अक्टूबर 2025 को प्रतिवर्षानुसार विजयादशमी (दशहरा) उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न हिस्सों में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने सुगम आवागमन और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लान जारी किया है।

इन जगहों पर होगा रावण दहन

शहर में प्रमुख रूप से निम्न स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा –

  • डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी दशहरा मैदान
  • रावणभाठा मैदान, भाठागांव
  • बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकर नगर
  • चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान
  • सप्रे शाला मैदान

पुलिस ने तय की पार्किंग व्यवस्था

दशहरा उत्सव देखने बड़ी संख्या में दर्शक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आएंगे। पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं:

डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी –

फाफाडीह की ओर से आने वाले दर्शक खमतराई ओवरब्रिज से होकर प्रवेश करेंगे। वाहन पार्किंग कॉलोनी की गलियों और केंद्रीय विद्यालय के पास बने मैदान में होगी। वहीं खमतराई/उरकुरा से आने वाले दर्शक रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहन पार्क करेंगे।

रावणभाठा मैदान –

रिंग रोड नंबर 1, बस स्टैंड प्रवेश मार्ग पर दर्शक वाहन पार्क कर सकेंगे। नेहरू नगर से आने वाले लोग बस टर्मिनल के सामने खाली मैदान में पार्किंग करेंगे। बसें भाठागांव चौक से नीलकंठेश्वर मंदिर मार्ग से गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगी।

बी.टी.आई. ग्राउंड –

यहां दर्शक कचना-खम्हारडीह मार्ग के किनारे वाहन पार्क कर सकेंगे। शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग सख्त मना रहेगी।

चौबे कॉलोनी –

जीई रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग और अग्रसेन चौक से समता कॉलोनी होकर दर्शक पहुंच सकेंगे। वाहन पार्किंग मुख्य मार्ग को छोड़कर कॉलोनी की गलियों में करनी होगी।

सप्रे शाला मैदान –

यहां कार्यक्रम देखने आने वाले लोग अपने वाहन बूढ़ा तालाब पार्किंग स्थल और गांधी मैदान में पार्क करेंगे।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से की अपील

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। दशहरा उत्सव में शामिल नहीं होने वाले वाहन चालक उन मार्गों से बचें, जहां कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। रावण दहन के दौरान पुलिस की टीम हर जगह तैनात रहेगी ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और लोग उत्सव का आनंद बिना परेशानी के ले सकें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H