Odisha Congress Gandhi Jayanti Padayatra: भुवनेश्वर. ओडिशा कांग्रेस ने गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से शुरू होने वाली एक बड़े अभियान की घोषणा की है. इस अभियान का नाम ‘गांधी पथे ओडिशा पदयात्रा’ रखा गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक के नेतृत्व में यह यात्रा राज्य के मलकानगिरी से शुरू होगी और अगले एक साल में ओडिशा के 314 प्रखंडों (ब्लॉकों) को कवर करेगी. पार्टी का कहना है कि इस दौरान लगभग 6,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

Also Read This: ईस्ट कोस्ट रेलवे का स्वच्छता संकल्प, शुरू किया दो हफ्ते का सफाई अभियान

Odisha Congress Gandhi Jayanti Padayatra
Odisha Congress Gandhi Jayanti Padayatra

जनता से जुड़ने की कोशिश (Odisha Congress Gandhi Jayanti Padayatra)

इस पदयात्रा का मकसद है, जनता तक पहुंचना और उन्हें महात्मा गांधी के विचारों की याद दिलाना. कांग्रेस का कहना है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जन आंदोलन होगा. पार्टी इस माध्यम से सामाजिक न्याय, रोजगार का अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती है.

Also Read This: कटक: महानवमी पर दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचे CM माझी, लिया आशीर्वाद

सत्ता पर कांग्रेस का वार (Odisha Congress Gandhi Jayanti Padayatra)

यात्रा की घोषणा करते हुए शरत पटनायक ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा –
“भाजपा दोहरे इंजन की सरकार का दावा करती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर पाती. किसानों, युवाओं और आदिवासी समाज की समस्याओं पर भी सरकार ध्यान नहीं देती.”

भाजपा पर निशाना (Odisha Congress Gandhi Jayanti Padayatra)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की जीएसटी संबंधी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पटनायक ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से डर रही है. उनका कहना था कि कांग्रेस ही ओडिशा में बदलाव और न्याय की नई राह दिखाएगी.

Also Read This: पुरी: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, श्री मंदिर के आसपास शराब की दुकानें होंगी बंद