CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को 4,233 करोड़ की लागत से जनसुविधा और विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, लोकार्पण एवं लाभार्थियों को राशि का अंतरण किया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स पोस्ट के जरिए भी शेयर की है।
सीएम नीतीश ने एक्स पर लिखा कि, आज 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में 4233 करोड़ रूपये की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। साथ ही अगस्त 2025 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुयी फसल क्षति के लिये कृषि इनपुट अनुदान योजनान्तर्गत 2 लाख 41 हजार से अधिक प्रभावित किसानों के खाते में 113 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरण किया। इसके अतिरिक्त रबी महाभियान 2025-26 का शुभारंभ किया और किसान जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि, आज के कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा 1823 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 663 पंचायत सरकार भवन तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा 500 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 1000 विवाह मंडप का शिलान्यास, भवन निर्माण विभाग द्वारा 885 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 322, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 825 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 367 एवं ग्राम पंचायतों द्वारा 160 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 140 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण भी किया। इन योजनाओं की शुरूआत होने से राज्य में विकास कार्यों को नयी गति एवं दिशा मिलेगी। इसका प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर और बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले मोदी सरकार की बिहार को एक और बड़ी सौगात, इन 16 जिलों में खुलेंगे 19 नए केंद्रीय विद्यालय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें