Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के बिड्डी गांव में जहरीले सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय रिशु पटेल के रूप में हुई है। दुर्गा पूजा के दौरान घटी इस घटना से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, रिशु पटेल रात में अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान घर में घुसे जहरीले सांप ने उसे काट लिया। शुरुआत में परिजनों को कुछ पता नहीं चला, लेकिन जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो आसपास के लोगों ने अंदाजा लगाया कि उसे सांप ने काटा है।
जिसके बाद परिजन तत्काल उसे लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें- सासाराम: निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मरीज की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें