मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और जैसे-जैसे चुनावी बिगुल बजने के करीब आ रहा है राजनीतिक दलों के भीतर हलचलें भी तेज हो गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश महासचिव एवं मोतिहारी के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
नीतीश के बदले चरित्र पर उठाए सवाल
रतन सिंह पटेल ने अपने इस्तीफे में पार्टी नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में लिखा है कि जदयू अब उस विचारधारा से भटक चुकी है जिसकी नींव समता पार्टी ने डाली थी। उन्होंने कहा कि पार्टी कभी सामाजिक न्याय और समग्र विकास की सोच पर आधारित थी लेकिन बीते कुछ वर्षों में इसका मूल स्वरूप खत्म हो गया है। उनका आरोप है कि कुछ तथाकथित नेता दूसरे दलों से आए हैं उन्होंने पार्टी के आदर्शों को कमजोर कर दिया है और नीतीश कुमार को भी अपने मंथरा चाल में उलझा लिया है।
जमीर की आवाज पर लिया फैसला
रतन सिंह पटेल ने कहा कि जब पार्टी ही अपने मूल मूल्यों से भटक जाए और नेतृत्व की सोच बदल जाए तो ऐसे माहौल में एक भी दिन रहना उनके जमीर के खिलाफ होगा। इसी कारण उन्होंने पार्टी के प्रदेश महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता दोनों से खुद को मुक्त कर लिया है।
गोबिंदगंज और मोतिहारी में असर तय
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो रतन सिंह पटेल का इस्तीफा जदयू के लिए एक बड़ा संगठनात्मक नुकसान हो सकता है खासकर गोबिंदगंज विधानसभा और मोतिहारी जिला में जहां उनकी अच्छी पकड़ रही है। चुनावी मौसम में इस तरह का इस्तीफा जदयू के लिए राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ सकता है।
पार्टी में अंदरूनी कलह फिर हुई उजागर
यह इस्तीफा एक बार फिर इस ओर इशारा करता है कि जदयू के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रतन सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं का यूं इस्तीफा देना ये साफ करता है कि पार्टी में नीतियों और नेतृत्व को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है।
क्या अब राजनीतिक दल बदल की तैयारी में हैं रतन सिंह?
हालांकि रतन सिंह पटेल ने अभी तक किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की घोषणा नहीं की है लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वे जल्द ही किसी नए दल का दामन थाम सकते हैं। ऐसे में उनके अगले कदम पर सबकी नजर टिकी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें