पटना। राजधानी के गांधी मैदान में 2 अक्टूबर को आयोजित रावण वध कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारी कर ली है। दशहरा का यह मुख्य कार्यक्रम हर साल लाखों दर्शकों को आकर्षित करता है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर इस बार विशेष योजना लागू की गई है। पटना ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन वाहनों एम्बुलेंस और पासधारकों को ही गांधी मैदान के पास आने-जाने की अनुमति होगी। अन्य सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

भट्टाचार्य चौराहा से गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर (गांधी मैदान) तक का रास्ता सिर्फ विशेष आमंत्रितों के लिए आरक्षित रहेगा। न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क तक का रास्ता सिर्फ आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग होगा आम लोगों का आना-जाना वर्जित रहेगा।

गांधी मैदान के चारों ओर वाहनों की नो एंट्री

आयुक्त कार्यालय, रामगुलाम चौक, ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़, IMA हॉल, ट्विन टावर, होटल मौर्या और पनाश होटल के आस-पास से गांधी मैदान की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इन इलाकों में न तो पार्किंग की अनुमति होगी और न ही सामान्य परिचालन की।

अशोक राजपथ और बेली रोड पर भी बदले रहेंगे रूट

अशोक राजपथ पर गोविंद मित्रा रोड से कारगिल चौक तक और बुद्धमार्ग में कोतवाली ‘टी’ से पुलिस लाइन तिराहा तक का मार्ग बंद रहेगा। बेली रोड से गांधी मैदान की ओर आने वाले रिक्शा, टेंपो, ठेला जैसे धीमी गति वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

प्रशासन की अपील – दिशा-निर्देशों का करें पालन

पटना जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे 2 अक्टूबर को गांधी मैदान आने से पहले ट्रैफिक योजना को ध्यान से समझें और बताए गए रूट का ही पालन करें। साथ ही वाहन पास और इमरजेंसी सेवाओं को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए सहयोग करें।

सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम

दशहरा पर्व और रावण वध कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा बलों की भी अतिरिक्त तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और महिला पुलिस बलों की भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।