रेणु अग्रवाल, धार। जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत एक युवती की हत्या करने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाल अपचारी ने अपने पिता की मदद से हत्या को आत्महत्या में बदलने की साजिश रची थी। युवती के द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने से नाराज प्रेमी ने युवती के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद फांसी के फंदे पर पिता की मदद से लटका दिया। आत्महत्या का रूप देने का षड्यंत्र का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो गया।
पीएम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या का खुलासा
दरअसल घटना 9 सितंबर की है। एडिशनल एसपी पारुल बेलापुरकर ने बताया कि युवती धार में अपनी मां के साथ निवास करती थी। उसका पिछले 5 से 6 माह से नाबालिग युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती नाबालिग के घर 8 सितंबर को ग्राम
लेडगांव आ गई थी। 9 सितंबर को युवती के घर में फांसी लगाने की सूचना पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। युवती शिवानी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा गला घोटकर मृत्यु होने का लेख किया गया। एसपी मयंक अवस्थी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी को जांच के लिए निर्देशित किया।
फर्जी RTO टीआई गैंग पकड़ाईः एक TI और दो कांस्टेबल सहित चार गिरफ्तार, हाईवे पर वसूली की थी तैयारी
शादी करने का दबाव बना रही थी
पिता, पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो बाल अपचारी ने बताया कि मृतिका शिवानी बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी कारण युवती का गला घोटकर हत्या कर दी। पिता राजेश की मदद से मृतिका को घर के अंदर ही फंदे पर टांग दिया जिससे ऐसा प्रतित हो कि उसने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने पिता और बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें