ILT20 auction: आर अश्विन टी20 क्रिकेट का बड़ा नाम है, जिन्होंने सालों तक अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाया और फंसाया, लेकिन अब इस खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. जी हां, अश्विन की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. वो यूएई की टी20 लीग के चौथे सीजन में खेलना चाहते थे, इसके लिए नीलामी में नाम दिया, लेकिन हैरानी की बात है कि इस सीनियर खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. अश्विन अकेले ऐसे भारतीय नहीं हैं, जो अनसोल्ड रहे, उनके अलावा तीन और भारतीय प्लेयर रहे, जिन्हें भाव नहीं मिला.

ये खिलाड़ी चौथे सीजन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. अश्विन के अलावा अनसोल्ड रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत और प्रियांक पांचाल का नाम शामिल है. ये सभी आईपीएल में जलवा दिखा चुके हैं.

1 अक्टूबर 2025 को यूएई की टी20 लीग (ILT20) के चौथे सीजन की नीलामी हुई. ऑक्शन में कई बड़े नामों को उम्मीद के मुताबिक खरीदार नहीं मिले. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन की बेस प्राइस 1.20 लाख डॉलर थी, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं लिया. यही हाल इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, बल्लेबाज जेसन रॉय, पाकिस्तान के सैम अय्यूब और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का भी रहा.

ये 2 भारतीय दिखाएंगे जलवा

ILT20 के चौथे सीजन में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे. इनमें पहला नाम दिनेश कार्तिक का है, जो शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलेंगे, जबकि दूसरा नाम पियूष चावला का है, जिन्हें अबू धाबी नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा है.

ILT20 ऑक्शन 2025 में कौन बिका सबसे महंगा?

नीलामी में जिस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगी वो कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर हैं. उन्हें MI एमिरेट्स ने 2.3 करोड़ रुपये (260,000 डॉलर) में खरीदा है, जबकि इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज स्कॉट करी ने सभी को चौंकाया. शानदार घरेलू सीजन और ‘द हंड्रेड’ में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें दुबई कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये (250,000 डॉलर) में अपने साथ जोड़ा है.

टॉप 5 महंगे खिलाड़ी

आंद्रे फ्लेचर (MI एमिरेट्स) – $260,000 (₹2.3 करोड़)
स्कॉट करी (दुबई कैपिटल्स) – $250,000 (₹2.2 करोड़)
जुनैद सिद्दीकी (शारजाह वॉरियर्स) – $170,000 (₹1.5 करोड़)
लियाम डॉसन (गल्फ जायंट्स) – $170,000 (₹1.5 करोड़)
मुहम्मद रोहिद खान (MI एमिरेट्स) – $140,000 (₹1.24 करोड़)

जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद रोहिद खान को मोटा पैसा मिला

यूएई के घरेलू खिलाड़ियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद रोहिद खान को मोटी रकम मिली. इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉसन को गल्फ जायंट्स ने खरीदा, जबकि बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन को MI एमिरेट्स ने उनके बेस प्राइस 40,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को दुबई कैपिटल्स ने टीम में शामिल किया. दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज शम्सी भी इस बार पहली बार ILT20 में दिखेंगे.

कब से ILT20 के चौथे सीजन का आगाज?

ILT20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर 2025 से शुरू होगा. पहले मुकाबले में दुबई कैपिटल्स का सामना डेजर्ट वाइपर्स से होगा. वाइपर्स ने इस बार पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी फखर जमान, नसीम शाह और हसन नवाज को टीम में शामिल किया है.