Rajasthan News: करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया. आरोपियों के कब्जे से 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें अश्लील चैट और बातचीत के सबूत मिले हैं.

संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक
30 सितंबर को पुलिस टीम साइबर अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी. बलुआपुरा मोड़ नदी के पास तीन युवक मोबाइल पर अश्लील चैट और बातचीत करते दिखे. पुलिस को देखकर वे घबरा गए और तुरंत दबोच लिए गए.
पहचान और जांच
पकड़े गए युवकों की पहचान साहिल (19) पुत्र इस्माइल, सोहिल खान (19) पुत्र अब्दुल रज़ाक, निवासी इनायती, थाना सपोटरा, और एक 17 वर्षीय बालक के रूप में हुई. प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच थानाधिकारी कुडगांव चंचल शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.
अश्लील चैट से ब्लैकमेल
जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी व्हाट्सएप और टेलीग्राम अकाउंट बनाकर लोगों को अश्लील चैट, संदेश और वीडियो भेजते थे. इसके बाद ब्लैकमेल कर रकम वसूलते थे. ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों और दूसरों के नाम पर जारी सिम कार्ड के जरिए ली जाती थी.
पढ़ें ये खबरें
- शादी से पहले बुझा घर का चिरागः सड़क हादसे में फर्नीचर कारीगर की मौत, पसरा मातम
- हिन्दू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश! ATS का बड़ा खुलासा, मशवरा ग्रुप के जरिए बनाया गया था प्लान, वॉट्सएप पर दी जाती थी जानकारी, ऐसे धराए आरोपी
- कॉलेज छोड़ा, शुरू किया बिजनेस: 22–23 साल की उम्र में दो दोस्तों ने बनाई 4480Cr और 5380Cr की नेटवर्थ, बने सबसे कम उम्र के अरबपति
- शीतलामाता बाजार मामलाः मुस्लिम कर्मचारियों को हटाए जाने पर पीसीसी चीफ जीतू ने इंदौरवासियों को लिखा पत्र
- यूज्ड सेनेटरी पैड्स ने कराया बवाल: सोसायटी में देर रात हुआ जोरदार हंगामा, थाने तक पहुंची बात