Rajasthan News: करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया. आरोपियों के कब्जे से 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें अश्लील चैट और बातचीत के सबूत मिले हैं.

संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक
30 सितंबर को पुलिस टीम साइबर अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी. बलुआपुरा मोड़ नदी के पास तीन युवक मोबाइल पर अश्लील चैट और बातचीत करते दिखे. पुलिस को देखकर वे घबरा गए और तुरंत दबोच लिए गए.
पहचान और जांच
पकड़े गए युवकों की पहचान साहिल (19) पुत्र इस्माइल, सोहिल खान (19) पुत्र अब्दुल रज़ाक, निवासी इनायती, थाना सपोटरा, और एक 17 वर्षीय बालक के रूप में हुई. प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच थानाधिकारी कुडगांव चंचल शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.
अश्लील चैट से ब्लैकमेल
जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी व्हाट्सएप और टेलीग्राम अकाउंट बनाकर लोगों को अश्लील चैट, संदेश और वीडियो भेजते थे. इसके बाद ब्लैकमेल कर रकम वसूलते थे. ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों और दूसरों के नाम पर जारी सिम कार्ड के जरिए ली जाती थी.
पढ़ें ये खबरें
- CG News : वाहन चेकिंग के दौरान अवैध उगाही, एसपी ने आरक्षक को किया लाइन अटैच
- Rajasthan News: हाईकोर्ट में 26 नवंबर को होगी सुनवाई: वित्त सचिव, आबकारी आयुक्त तलब
- ओडिशा में रोजगार की बड़ी सौगात! मेगा जॉब मेले में CM माझी बांटेगे 13 विभागों के 7,000 सरकारी नियुक्ति पत्र
- विराट रामायण मंदिर पहुंचेगा 3 करोड़ का विशाल शिवलिंग, 25 दिन की आध्यात्मिक यात्रा पर निकला भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग
- दिल्ली सरकार का प्रदूषण पर बड़ा फैसला, स्कूल-कॉलेजों में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज पर लगाई रोक
