लखनऊ. कानपुर-सीसामऊ विधानसभा सीट के पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे महराजगंज जिला कारागार से रिहा हो गए. 33 महीने की लंबी कैद के बाद सोलंकी जेल से बाहर आए. लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी इरफान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. पूर्व विधायक की परेशानी और बढ़ सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) इरफान के खिलाफ अगले हफ्ते आरोप पत्र दाखिल करेगी.
ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इरफान की संपत्तियों का पता लगाया था. ईडी जल्द आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन संपत्तियों को जब्त कर सकती है. ईडी कानपुर और मुंबई की संपत्तियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें : 34 महीने बाद टूटी बेड़िया! सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी जेल से हो रहे रिहा, बेटों के साथ लेने पहुंची पत्नी
2022 से जेल में थे इरफान सोलंकी
बता दें कि इरफान सोलंकी 2 दिसंबर 2022 से जेल में थे. उन पर कुल 10 मामले दर्ज थे, जिनमें से सबसे गंभीर था कानपुर में महिला के प्लॉट पर आगजनी का मामला, जिसके लिए उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई. इस कारण उनकी विधायकी चली गई थी. इसके बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल कर सपा का किला संभाला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें